किसानों की समस्याओं को लेकर "कुर्मी युवा महासंघ उ०प्र०"संगठन ने उप जिलाधिकारी  तहसील गोला के द्वारा  मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार को दिया ज्ञापन!


तहसील गोला के गन्ना उत्पादक किसानों को गन्ना पेराई सत्र 2019-2020 के बकाया गन्ना मूल्य के अभिलम्ब भुगतान के संदर्भ में दिया गया ज्ञापन।
देश में कोविड-19 के दौरान देश की अर्थव्यवस्था एवं कृषि आधारित उद्योगों को लगातार संचालित करने में अपना योगदान किसान ने दिया। क्षेत्र में किसानों को आर्थिक समस्याएं उठानी पड़ रही है।गन्ना उत्पादक किसान बंधु आर्थिक तंगी के वजह से अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम नहीं है। प्रस्तुत ज्ञापन में गोला स्थित बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल के माध्यम से क्षेत्र के किसान भाइयों को विगत पेराई सत्र का भुगतान तत्काल कराने की मांग की गई।
 चीनी मिल द्वारा अभिलंब ही हम किसान भाइयों को विगत पिराई सत्र का भुगतान नहीं किया गया तो, क्षेत्र के सभी किसान भाई एक बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे।
रामआसरे वर्मा-जिला उपाध्यक्ष कुर्मी युवा महासंघ उ०प्र० के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन। साथ ही पवन वर्मा, कुलदीप वर्मा, कपिल वर्मा, पटेल मुनीश कुमार,रामू पटेल, गौरव कुमार वर्मा, आकाश वर्मा, महेश कुमार, अनिल वर्मा, विमल कुमार, राहुल वर्मा, राजेश गौतम, सतीश वर्मा, ज्ञान चंद्र वर्मा, दयाशंकर वर्मा आदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।