लखीमपुर खीरी : थाना मैलानी में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ मैलानी की पूर्व चेयरमैन फूलमती ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुल्क,उपनिरीक्षक अजय कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह, उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राजपूत,संसारपुर चौकी इंचार्ज सतीश कुमार यादव,बांकेगंज चौकी इंचार्ज के .के. यादव, कुकरा चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह, महिला आरक्षी महिला हेल्प डेस्क में दीप,नीलम, लोंगश्री, नीलम यादव, प्रियंका, किरन व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमला रावत,पिंकी सैमसन,सुनील चोपड़ा,डॉ संजीव कुमार (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मैलानी),राजेश शर्मा (राजा भैया)अरविन्द गुप्ता, सुरेन्द्र मिश्रा,शिक्षक राजेश सिंह,अरविंद मिश्रा, अशोक अरोड़ा, जगदम्बा प्रसाद,राजेश गोयल,शिवगोविंद कुशवाह,हरिप्रकाश मिश्रा, प्रदीप कुमार मिश्रा,नगर के आस पास की महिलाएं,बालिकाएं व अन्य लोग मौजूद रहे l
प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुल्क ने बताया कि महिला हेल्प डेस्क आज के समय में महिलाओं की समस्या और उनके साथ होने वाले अपराधों पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके लिये सरकारी नम्बरों पर महिलाएं अपनी समस्या की शिकायत करे, जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा अतिशीघ्र समाधान किया जायेगा ।
प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ल ने बताया कि शासन की मंशा पर आज महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण के लिये हर थाने में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया है । जिसमें महिलाएं बिना संकोच के अपनी बात महिला पुलिस कर्मियों के आगे बता सकती हैं । जिससे की उनकी मदद की जाएगी व महिलाओं पर बढ़ते अपराध को नियंत्रित किया जायेगा ।