नगर के भारतमाता चौक पर नगर पंचायत परीक्षितगढ़ के तत्वावधान में महिला कल्याण विभाग उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान के तहत नारी सशक्तिकरण के लिए शपथ दिलाई चेयरमैन अमित मोहन टीपू ने सबकों सपथ दिलाते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से बेटा बेटी में भेदभाव नही होना चाहिए जिस संस्कृति में नारी का सम्मान नही होता वह सभ्यता कभी नही टिकती नारी शक्ति एक सभ्य समाज की नींव है नारी के बिना एक सभ्य समाज की कल्पना नही की जा सकती अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णुH अवतार रुहेला ने कहा कि नारी का सशक्तिकरण देश का सशक्तिकरण है क्योंकि जिस देश मे नारी जागरुक होती है वहां उन्नति और संपन्नता स्वम् हो जाती है एक शिक्षित नारी ही सुंदर समाज का निर्माण कर सकती है कार्यक्रम का शुभरम्भ नारी परिषद की अध्यक्षत पूनम रुहेला ने माँ दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सभसाद ओमवती देवी व संचालन स्वाति चौधरी ने किया। इस अवसर पर शिक्षावती देवी, योगेश नंदनी, उर्मिला, संगीता प्रजापति, निर्मला वर्मा,काजल चौधरी,डॉ सुमन उपाध्याय, कमलेश रस्तोगी,रिन्कू सिंह, रिया लोहरे, नंदनी लोहरे,खुशी, कात्यायनी,पूनम शर्मा इतिका आदि उपस्थित रहे
नारी सशक्तिकरण के लिए ली शपथ, बेटा बेटी में नही करेंगे भेदभाव