मामला मोहल्ला ऊंची भूड़,वार्ड सं.22 गोला गोकरननाथ जनपद लखीमपुर खीरी का है।पीड़िता चन्द्रावती पत्नी थम्मन लाल ने बताया कि मेरा एक प्लाट जिसकी माप 12×24है।मैंने उपरोक्त वर्णित प्लाट को वन्दना श्रीवास्तव पत्नी देवेंद्र कुमार के हाथों अपनी सुध -बुध के साथ बेच दिया था। जिसकी बिक्री 300000/- में हुई थी।
आगे पीड़िता ने बताया कि मेरा बेटा राम औतार पुत्र थम्मन लाल नि. ऊंची भूड़, गोला जो कि बहुत बड़ा शराबी है, तथा औरतें एवं लड़कियां बेचने का कार्य करता है,जिसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली गोला में कई बार दर्ज की गई।घटना 02-05-2020की है राम औतार ने अपनी मां को गन्दी -गन्दी गालियां देते हुए मारापीटा तथा उनका एक पैर भी तोड़ दिया और अपने दूसरे पुत्र विनोद कुमार जो कि इसकी प्रथम पत्नी का पुत्र है उसके घर पीड़िता को छोड़ दिया।छोडऩे के उपरांत 04-06-2020 को घर सामान लेकर चला गया।उसके बाद कोर्ट में मुकदमा कर दिया और कहता है कि मेरी माँ को रुपये क्यों दिए,मुझे रुपये चाहिए नहीं तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा।
पुत्र ने मां पर किया जानलेवा हमला