रोट्रैक्ट क्लब गोला "काशी" व रोटरी क्लब गोला छोटी काशी के संयुक्त तत्वावधान में क्लब के सदस्यों द्वारा ग्राम गोला देहात के प्रधान श्री शकील अहमद जी व सभासद श्री हर्ष अवस्थी जी की गरिमामय उपस्थिति में शिशुओं व गर्भवती महिलाओं के सम्पूर्ण टीकाकरण के लिए पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया गया।
टीकाकरण के बारे में जानकारी देते हुए प्रधान शकील अहमद जी ने बताया कि टीकाकरण बच्चों के लिए अति महत्वपूर्ण है। प्रत्येक माता-पिता को पाँच साल में सात बार बच्चे का टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए।
सभासद हर्ष अवस्थी जी ने कहा कि टीकाकरण से बच्चों में प्रतिरक्षा तंत्र विकसित होता है जो बच्चे को विभिन्न प्रकार के संक्रामक रोगों से सुरक्षा प्रदान करता है।
संस्था अध्यक्ष त्रिनयन राजपूत व सचिव रचना मिश्रा ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को समय-समय पर शिशुओं व गर्भवती महिलाओं को लगाये जाने वाले टीकों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि भ्रांतियों व उचित जानकारी के अभाव में आज लोग अपने बच्चों का टीकाकरण नहीं करवाते हैं जबकि खिलखिलाते सुरक्षित बचपन के लिए और शिशु के स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है।कई जानलेवा बीमारियों जैसे डिप्थीरिया,काली खांसी,पोलियो,पीलिया,टिटनेस,तपेदिक,खसरा,गलघोंटू व हेपेटाइटिस बी से शिशु को बचाने के लिए नियमित टीकाकरण के प्रति हर परिवार को जागरूक होना चाहिए। सही समय पर टीका लगाने से शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में ग्राम गोला देहात के प्रधान श्री शकील अहमद जी,सभासद की हर्ष अवस्थी जी,संस्था अध्यक्ष त्रिनयन राजपूत,उपाध्यक्ष पवन प्रजापति,सचिव रचना मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
रोट्रैक्ट क्लब गोला "काशी" ने टीकाकरण के लिए लोगों को किया जागरूक