मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 19-10-2020 को पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी गोला रवींद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में थाना गोला, थाना मैलानी एवं थाना भीरा में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की बालिकाओं, विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं, विभिन्न महिला समूहों से जुड़ी महिलाओं की थाना परिसर में गोष्ठी आयोजित कर सुरक्षा सम्बन्धी टिप्स दिये गये। महिला आरक्षियों द्वारा आकस्मिक स्थिति में अपना बचाव कैसे करें के सम्बन्ध में जानकारी का प्रैक्टिकल प्रदर्शन किया गया।क्षेत्राधिकारी गोला ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिनों दिन महिलाओं के प्रति होने बाले अपराध चिंता का विषय है। यदि थोड़ी सी भी सतर्कता वर्ती जाये, तो इन अपराधों में कमी हो सकती है। बच्चियां जब भी किसी ऑटो, टैक्सी आदि में बैठें तो ड्राइवर सहित फोटो खींच कर अपने घर पर सेंड करें, इससे ड्राइवर की हिम्मत पस्त रहेगी और आप सुरक्षित घर पहुंचेगी। आकस्मिक स्थिति में जोर- जोर से चिल्लाएं, इससे आस पास के लोग आपकी मदद के लिए पहुंच जायेंगे। यदि फिर भी कोई नहीं आता है ,तो महिला आरक्षियों द्वारा सिखाये गए उपायों को अमल में लायें। महिला सुरक्षा सम्बन्धी मोबाइल नम्बरों पर काल करके सहायता मांगिये। अन्याय व अत्याचार होने पर चुप न रहें खुल कर सामना करें। उत्तर प्रदेश पुलिस सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर है। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक मैलानी विद्या शंकर शुक्ला, निरीक्षक अपराध गोला राजेश यादव,थानाध्यक्ष भीरा अजय राय, कई छात्राओं, अध्यापिकाओं , समाजसेवी महिलाओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गए।
संपन्न हुआ मिशन शक्ति का आयोजन