सर्वमानव सेवा समिति ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थित में सीओं चकबन्दी  श्री परमानंद को सौंपा।


गोला गोकर्णनाथ खीरी। सर्वमानव सेवा समिति ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थित में सीओं चकबन्दी  श्री परमानंद को सौंपा। ज्ञापन में गोला-अमीरनगर मार्ग पर कठिना नदी के कोरवा घाट पर बने रपटापुल को पुल बनवाने एवं गोला मोहम्मदी मार्ग से गनेशपुर से होते हुए लन्दनपुर ग्रण्ट अमीरनगर बाया मैगलगंज मार्ग तक बस चलाने की मांग की गई है। 
 सर्वमानव सेवा समिति ने प्रमुख सचिव को प्रेषित ज्ञापन में कहा है कि क्षेत्र की ग्रामीण जनता को आने जाने की विशेष कठिनाई होती है हम लोगों को परिवहन की सुविधा के लिए  कम से कम पांच से दस किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है जिसके बाद बस की सुविधा उपलब्ध होती है। ज्ञापन में बताये गये मार्ग पर बस चलाने से दर्जनो ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। इस मार्ग की जनता को सरकारी वाहन न चलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सम्बन्ध में कई बार स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन भी दिये गये पर कार्यवाही नही हो सकी। अंत में गोला-अमीरनगर मार्ग पर कठिना नदी के कोरवा घाट पर बने रपटापुल को पुल बनवाने एवं गोला मोहम्मदी मार्ग से गनेशपुर से होते हुए लन्दनपुर ग्रण्ट अमीरनगर बाया मैगलगंज मार्ग तक बस चलाने की मांग की गई है। ज्ञापन में  जितेन्द्र सिंह  संस्थापक/ प्रदेश अध्यक्ष,  माया प्रकाश पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदनपुर ग्रंट,  राजाराम मंडल अध्यक्ष,  सत्येंद्र सिंह प्रदेश  कोषाध्यक्ष , शिवम मिश्रा, कुलदीप सिंह शर्मा, अनुज कुमार बी पी सिंह लगभग सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर है।